Sunday, March 22, 2020

आपका काम तमाम

चुनाव प्रचार में, 

बोले एक नेता,
बेरोजगार मैं भी हूं,
मुसीबतों का मारा हुआ,
काम जब मिला नहीं, 
चुनाव में खड़ा हुआ.
मेरी हालत पर, 
सब लोग रहम कीजिए, 
वोट ना सही, चंदा ही दीजिए
आपकी सब बातें, 
अक्सर भूल जाता हूं,
पर आप का चुनाव चिन्ह, 
याद दिलाता हूं
कोचिंग दलबदल की, 
अच्छी चलाता हूं,
कुछ नहीं दे सका, 
विश्वास तो  दिलाता हूं,
नौकरी नहीं,
तो आरक्षण जरूर दूंगा,
आप मेरा काम करिये,
"आपका काम तमाम" 
कर दूंगा
***************
- शिव प्रकाश मिश्रा 
***************
मूल कृति १२ जुलाई १९७९ 
(प्रथम प्रकाशित दैनिक वीर हनुमान औरैय्या )

1 comment: